हरिद्वार के स्वामी रामदत ने कराया योग

हरिद्वार के स्वामी रामदत ने कराया योग

हरिद्वार के स्वामी रामदत ने कराया योग

हरिद्वार के स्वामी रामदत ने कराया योग


रविवार सुबह हास्य हर्बल योग एवं सतीष यादव के सहयोग से कंपनी गार्डन में हरिद्वार से पधारे स्वामी रामदत्त द्वारा योग व्यावाम कराया गया जिसमें मुख्य रूप से अनुलोम विलोम,कपाल भाती व उर्जा वर्धन आदि के बारे में विस्तार से समझाया,इसके अलावा टीबी व स्तन केंसर जैसी बीमारियों से बचने के उपाए भी बताए,जिसमें हास्य हर्बल योग अलावा भी कई ब्यक्तियो ने लाभ उठाया,जिसमें मुख्य रूप से पूर्व महापौर किशोर राय,लोमस कुमार साहू,परमेश्वर तिवारी,नरेश गेहानी,प्रताप पर्थानी,रूपेश चावला,भगवान दास,मनेंद्र यादव,कीर्तन गुप्ता, उमेश वैष्णव,संतोष गुप्ता,प्रेम कुमार मानिकपुरी,चंचल कुसवाहा, सतीष यादव हितेश तिवारी व अन्य कई लोग उपस्थित रहे!अंत में क्लब के सदस्यों द्वारा स्वामी जी सम्मान किया गया



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3