बैठक में जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से दिया इस्तीफा और छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन में हुए शामिल
04 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने संघर्ष में तैयार रहने का किया आह्वान : शंकर साहू (प्रदेश अध्यक्ष)
मोहला//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक- मोहला की बैठक हाईस्कूल मैदान में रखा गया था, जिसमें संगठन की 04 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखा गया, मांगों को पूरा कराने हेतु संगठन शासन-प्रशासन से मिलकर प्रयासरत है एवं मांगें पूरी नही होने पर आगामी दिनों में संगठन के साथियों को ऐतेहासिक संघर्ष करने के लिए भी तैयार रहने का आह्वान किया गया।
संगठन की 04 सूत्रीय मांग-
01- शिक्षक एल.बी. संवर्ग की पूर्व विभाग की सेवा अवधि को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान/04 स्तरीय उच्चतर वेतनमान प्रदान किया जावे।
02- शिक्षक एल.बी. संवर्ग की वेतन विसंगति दूर किया जावे।
03- शिक्षक एल.बी. संवर्ग की पूर्व विभाग की सेवा अवधि को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जावे।
04- समस्त शिक्षकों व उनके परिजनों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु कैशलेस चिकित्सा हेल्थ कार्ड प्रदान किया जावे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के कार्यों से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हुए और अपने पूर्व संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से इस्तीफा दिया जिसमें प्रमुख रूप से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला उपाध्यक्ष- राजकुमार सरजारे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहला- कीर्तन कुमार मंडावी, जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ- फूलबाई आर्य, जिला प्रवक्ता महिला प्रकोष्ठ- प्रमिला सिन्हा, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहला- शिवशंकर कोर्राम, ब्लॉक सचिव मोहला- मक्खन साहू, ब्लॉक महामंत्री मोहला- रमेश कुमार मंडावी, ब्लॉक संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ- असरानी देशमुख, ब्लॉक सलाहकार मोहला- अश्वनी देशलहरे व ललित कुमार सिन्हा, भूपेंद्र कुमार साहू, दिनेश कुमार उसेंडी, जंत्री ठाकुर, संतोषी सलामें, सूरजभान धुर्वे, राजेश कुमार निषाद, लीलाधर कोलियारे, मितेंद्र बघेल, मार्गे सर आदि शामिल हैं। संगठन की बैठक में 04 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने हेतु हर संघर्ष में साथ देने का वादा भी उपस्थित साथियों द्वारा किया गया, साथ ही जिला व ब्लॉक स्तरीय समस्याओं पर भी एकजुटता के साथ पूरा कराने हेतु रणनीति तैयार किया गया। संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला, ब्लॉक व संकुल टीम बनाने की रणनीति भी बनाया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष- भुनेश्वरी सहारे, दुर्ग संभाग प्रभारी- नरेंद्र कुमार साहू,कीर्तन कुमार मण्डावी, मितेंद्र कुमार बघेल, अश्वनी देशलहरे, शिवशंकर कोर्राम, राजकुमार सरजारे, मक्खन लाल साहू, भूपेंद्र कुमार साहू, रमेश कुमार मंडावी, जंत्री ठाकुर, अमित्रा हिड़ामे, संतोषी सलामें, असरानी देशमुख, प्रमिला सिन्हा, फूलबाई आर्य, दिनेश कुमार उसेंडी, ललित कुमार सिन्हा, सूरजभान धुर्वे, राजेश कुमार निषाद, लीलाधर कोलियारे, राजेन्द्र ठाकुर ईश्वर राम मार्गे,राहुल विनायक आदि शामिल थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दी है।