सिंगी चिकित्सा का 155 लोगों ने लिया लाभ : गोविंद वाधवानी, अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत दल्लीराजहरा
दल्लीराजहरा नगर में पूज्य सिंधी पंचायत दल्लीराजहरा द्वारा कराए जा रहे विशाल स्वास्थ्य शिविर में सिंगी चिकित्सा के हरिद्वार से आये चिकित्सक द्वारा दो दिन 11 व 12 दिसम्बर 2022 का शिविर लगाया गया था जिसमे पहले दिन 75 व दूसरे दिन 80 लोगो ने लाभ लिया इस चिकित्सा शिविर में कमर, सायटिका व शरीर में अन्य स्थानों पर दर्द का इलाज किया गया सिंगी चिकित्सा से बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए भी लाभदायी है इसमें शरीर के गंदे खून को निकालकर दर्द से मुक्ति दिलाई जाती है सिंधी समाज के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने आज समापन मौके पर चिकित्सकों व आयोजन में सेवा कर रहे सभी का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी ऐसे आयोजन हो इसका प्रयास करते रहेंगे बताया।