खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा कल छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला टीम और मिजोरम की जूनियर महिला टीम के दल्ली राजहरा में प्रथम आगमन पर उनका स्वगत किया गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा कल छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला टीम और मिजोरम की जूनियर महिला टीम के दल्ली राजहरा में प्रथम आगमन पर उनका स्वगत किया गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा कल छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला टीम और मिजोरम की जूनियर महिला टीम के दल्ली राजहरा में प्रथम आगमन पर उनका स्वगत किया गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा कल छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला टीम और मिजोरम की जूनियर महिला टीम के दल्ली राजहरा में प्रथम आगमन पर उनका स्वगत किया गया 

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा कल छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला टीम (U14) और मिजोरम की जूनियर महिला टीम (U14) के प्रथम बार हमारे लौह नगरी दल्ली राजहरा आने पर उनका स्वागत किया गया साथ ही आने वाले उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि पहली बार राज्य स्तरीय महिला जूनियर क्रिकेट की मेजबानी करने का मौका हमारे दल्ली राजहरा को मिला तथा उनके कोच द्वारा हमारे शहर और मैदान की काफी तारीफ की गयी। खेलबो राजहरा फाउंडेशन ने BSP प्रबंधन और अपनी मेहनत और लगन से इस मैदान की सुंदरता बनाये रखने के लिए सुरेश रेड्डी जी को धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत किया गया। 

अच्छी बात ये रही कि भविष्य में ऐसे मैचों के लिए दल्लीराजहरा राजहरा का मैदान हर तरफ से उपयुक्त बैठता है क्योंकि हर टीम के साथ 30 लोगो के स्टॉफ होते हैं तो कहीं न कही दल्ली राजहरा के आवागमन और व्यापार में भी इसका असर रहता है जो हमारे लिये और मैदान के लिए गर्व की बात है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3