दुर्ग में 176 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प नामी कम्पनिया होगी शामिल गार्ड से लेकर मैनेजर तक कि पोस्ट पढ़े पूरी जानकारी
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग छत्तीसगढ़ की ओर से 15 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 12वीं पास से लेकर टेक्निकल डिग्री धारकों के लिए 176 पद पर भर्ती की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैंप में छत्तीसगढ़ की अलग-अलग कंपनी प्लेसमेंट के लिए पहुंचेंगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुर सिक्योरिटी गार्ड के लिए 50 पद, मार्केटिंग के लिए 12 पद, फील्ड ऑफिसर के लिए 5 पद, कंपनी सुपरवाइजर के 2 पदों पर भर्ती होगी।
विनायक जॉब कंसल्टेंट रायपुर कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 5 पद, बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के लिए 3 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 10 पद, एचआर एग्जीक्यूटिव के लिए 5 पद, रिक्रूटर के लिए 5 पद, कंसल्टेंट के लिए 5 पद, अकाउंटेंट के लिए 6 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 3 पद, सिविल इंजीनियर के लिए 5 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 5 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 5 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 3 पद, आईटी इंजीनियर के लिए 4 पद, केमिस्ट के लिए 5 पद, सुपरवाइजर के लिए 3 पद, फिटर के लिए 3 पद पर भर्ती करेगी।
एक निजी मीडिया संस्थान की ओर से कैमरामैन के लिए 5 पद, वीडियो एडिटर के लिए 4 पद, एंकर के लिए 5 पद, रिपोर्टर के लिए 7 पद भर्ती की जाएगी। ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, नेहरू नगर भिलाई ऑपरेशन मैनेजर के लिए 2 पद, असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर के लिए 2 पद, ऑटोमेशन लीड के लिए 1 पद, बिजनेस एनालिस्ट के लिए 2 पद, ट्रेनर के लिए 2 पद और एचआर के 2 पद पर भर्ती करेगा।
15 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग मालवीय नगर चौक पहुंचे। इस दौरान अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लेकर जाएं।