शानदार आगाज हुआ सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, नगर विधायक शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

शानदार आगाज हुआ सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, नगर विधायक शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

शानदार आगाज हुआ सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, नगर विधायक शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

शानदार आगाज हुआ सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, नगर विधायक शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल


पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर को सेरसा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 18 दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक माननीय शैलेश पांडे जी शामिल हुए। सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन करते हुए सर्वप्रथम आए हुए मुख्य अतिथि शैलेश पांडे जी का स्वागत किया।

इसके पश्चात शैलेश पांडे जी एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने झूलेलाल साईं जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके सिंधी प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख पदाधिकारियों ने शैलेश पांडे जी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

शैलेश पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें हर वर्ष सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, कार्यक्रम का इंतजार रहता है क्योंकि आयोजन का स्तर जो इस टूर्नामेंट का होता है वह देखते ही बनता है और खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए हार जीत किसी की भी हो पर आपको लोगों का दिल जीतना है हार से घबराए नहीं बल्कि उसे सबक ले कि हमने आज का मैच क्यों हारे इसमें क्या कमी रह गई उसे दूर कर के आप नेक्स्ट टाइम और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं ओर बहुत ही शानदार आयोजन एवं साथ ही सिंधी व्यंजनों का लुफ्त उठाने का अवसर पूरे दर्शकों को मिलता है।

सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग के पदाधिकारियों ने शैलेश पांडे जी का स्वागत किया एवं सभी युवाओं को संबोधित भी किया जिसमें सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज जी, प्रमुख पदाधिकारी डीडी अहूजा, मनोहर पमनानी, महेश पमनानी, सुरेश सिदारा, डॉक्टर ओम मखीजा सतीश लाल सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, मार्गदर्शक शंकर मनचंदा, दिलीप दयालानी,कमल कलवानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, राम सुखीजा, राम लालचंदानी, गोविंद तोलवानी, विजय छुगानी, अजय भीमनानी, विशाल पमनानी, बंटी पमनानी, पंकज भोजवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी, रवि प्रीतवानी, दिनेश नागदेव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर ओम मखीजा अपने संबोधन मे कहां के खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होता है बल्कि स्वस्थ शरीर के लिए भी खेल खेलना जरूरी होता है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है तंदुरुस्त रहता है इसलिए बचपन में ही बच्चों को कोई भी खेल हो उसमें उनको पार्टिसिपेट करने के लिए भेजना चाहिए ताकि बचपन से ही बच्चे खेल के प्रति रुझान उनका बड़े व एक अच्छे खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करेंगे व शरीर भी स्वस्थ रहेगा खेल खेलने की कोई उम्र नहीं होती है और क्रिकेट जैसा मनोरंजन खेल तो इंसान अपनी उम्र 55 साल होने के बाद भी खेलता है और आज के इस आयोजन से समाज में भी खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा वह अच्छे खिलाड़ी प्रतिभावान को एक प्लेटफार्म मिलेगा इस आयोजन के लिए युवा टीम को बहुत-बहुत बधाइयां शैलेश पांडे जी ने पहले मैच का शुभारंभ किया जिसमें उन्होंने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात सभी ने सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगीत गाया एवं टॉर्स की प्रक्रिया शुरू की गई।

पहला मैच ओम रॉयल स्ट्राइकर एवं साईं ११ चकरभाटा के मध्य खेला गया, जिसमें ओम रॉयल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
साईं ११ चकरभाटा जो इस लीग में पहली बार खेल रही है ने पहले 5 ओवर में 51 रन बना डाले परंतु उसके पश्चात ओम रायल स्ट्राइकर की धारदार गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने साईं 11 चकरभाटा को 10 ओवर में मात्र 76 रन पर रोक दिया..

अगली पारी में जहां ओम रॉयल स्ट्राइकर मे बल्लेबाजों की संख्या देख कर लग रहा था कि वे यह लक्ष्य बड़ी आसानी से प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने पहले 4 ओवर में 40 रन बना लिए लेकिन फिर लगातार उनके विकेट गिरते रहे 6 विकेट गिरने के पश्चात यह स्थिति आ गई थी कि मैच आखरी ओवर तक गया और अंततः 9 ओवर 4 गेंद में ओम रॉयल स्ट्राइकर ने 77 रन बनाकर विजय प्राप्त की।

मैच के मैन ऑफ द मैच प्रकाश लालचंदानी रहे
जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी की, 2 ओवर में 3 विकेट लेकर मात्र 11 रन देकर साईं 11 चकरभाटा को मात्र 76 रनों पर रोका. सिंधी प्रीमियर लीग का पहला मैच ही काफी रोमांचक रहा, ऐसा प्रतीत होता है कि अभी आने वाले मैच और भी ज्यादा रोमांचक होंगे क्योंकि और भी ज्यादा मजबूत टीमों के मैच होने वाले हैं एवं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3