स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंडी में हुआ सायकिल का वितरण
छत्तीसगढ़ शासन की निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सत्र 2022.23 का निशुल्क साइकिल का वितरण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय डौंडी में 15 दिसंबर 2022 को कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ममता जैन पार्षद,नगर पंचायत डौंडी, विशेष अतिथि भावेश यादव पार्षद नगर पंचायत डौंडी, विजया दवे प्राचार्य मॉडल स्कूल डौंडी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएस बद्दन प्राचार्य सेजेस डौंडी ने की, कार्यक्रम का संचालन सरस्वती साइकिल योजना प्रभारी शिक्षक एम एल साहू ने की, संस्था के व्याख्याता नेमसिंह साहू ने बताया की अतिथियों द्वारा सभी छात्राओं का गुलाल लगाकर साइकिल वितरण प्रारंभ किया गया,
इस वर्ष कुल 118 साइकिल का वितरण किया गया जिसमें से अंग्रेजी माध्यम के 23 एवं हिन्दी माध्यम के 95 छात्राओं को वितरण किया गया , वितरण पश्चात अतिथियों ने छत्तीसगढ़ शासन की इस निशुल्क योजना की प्रंशसा की और सभी छात्राओं को साइकिल प्राप्त होने पर बधाई, इस अवसर पर लिट्टी फ्रांसिस, गिरधारी ध्रुवे, अभिषेक रामटेके, राजेन्द्र कुमार और अन्य कर्मचारी व बच्चों के पालकगण भी उपस्थित रहें।