गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पाठ साहब रखा जाएगा

गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पाठ साहब रखा जाएगा

गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पाठ साहब रखा जाएगा

गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पाठ साहब रखा जाएगा


धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी जराहभाटा स्थित दरबार साहिब में एक श्री चौपाई साहिब का सहज पाठ हिंदी में 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा एवं 19 तारीख को आधी अम्मा जी की मीठी यादों में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ साहब 8:00 से 9:00 बजे तक संगत के साथ मिलकर किया जाएगा इस अवसर पर शब्द कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा गुरु की प्यारी साध संगत से विनती है कि समय का विशेष ध्यान रखें व समय पर पहुंचकर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू लालचंदानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा विक्की नागवानी राजू धामेचा जगदीश सुखीजा चंदू मोटवानी नरेश मेहर चंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा जगदीश जगियासी विकास बजाज अनिता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहराराखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भागवानी वह अन्य सभी सदस्य जन लगे हुए हैं।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3