पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने एचआईवी पीड़ित बच्चे के लिए उपलब्ध कराया राशन...
पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन लंबे समय से जन सेवा का कार्य करती आ रही है फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ और फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा लगातार सेवा क्षेत्र मे अग्रणी रहते हैं और निशक्त जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहते हैं एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा सराहनीय पहल की गई है.. दरअसल आर्थिक रूप से कमजोर एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए फाउंडेशन द्वारा राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है इसके तहत फाउंडेशन ने एक बच्चे को अडॉप्ट भी किया है.. इस बच्चे के लिए पिछले 5 वर्षों से पौष्टिक राशन दिया जा रहा है जिसमें मल्टीग्रिड आटा, गुड ,सोयाबीन बड़ी ,मिक्स दाल , खैरी चना खजूर आधी दिया जाता है जिससे बच्चे कोरो से लड़ने की क्षमता प्राप्त होती है।उसे चेस गेम दीया जिसमें उसे दिलचस्पी है एक स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया इस दौरान पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन उसे राशन उपलब्ध कराती है।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर