छ.ग मे सबसे ज्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का अवार्ड मिला .... विनायक नेत्रालय बिलासपुर के डॉ ललित मखीजा को
बिलासपुर नगर एवं अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ ललित मखीजा जी को
छ.ग प्रदेश में इस वर्ष भी सबसे ज़्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का अवार्ड बिलासपुर के विनायक नेत्रालय हास्पिटल के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित माखीजा जी को मिला।
रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट ओफ़्थल्मॉलॉजिकल सोसायटी की दो दिवसीय कॉन्फ़्रेन्स हुई जिसमे देश व प्रदेश के वरिष्ठ ख्यातिप्राप्त नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर सम्मिलित हुए ।
विदित हो कि वर्ष 2015 से अभी तक प्रदेश में प्रतिवर्ष सबसे ज़्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड विनायक नेत्रालय के नाम है जहां
मोतियाबिंद ऑपरेशन के अलावा भी नेत्ररोग से संबंधित अन्य बीमारियों का इलाज भी आधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाता है ।
नगर एवं आसपास के लोगों को इलाज के लिए हैदराबाद चेन्नई जैसे महानगरों जैसी सुविधा रेटिना इलाज के लिए विनायक नेत्रालय अग्रसेन चौक बिलासपुर में उपलब्ध है जहां रेटीना गलाकोमा कार्निया के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं ।
डाः ललित. माखीजा जी ने बताया कि विनायक नेत्रालय की स्थापना का उद्देश्य अंचल के मरीजों को उचित विश्व स्तरीय नेत्ररोग चिकित्सा उपलब्ध करवाना रहा है !
विनायक नेत्रालय के डॉ ललित मखीजा जी को अवार्ड मिलने की खबर जैसे ही बिलासपुर के लोगों को पता चली नगर के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ।
डॉक्टर ललित माखीजा एवं उनके पूरी टीम.को बधाइयां दी!
डॉक्टर मखीजा की कार्यशैली और दक्षता की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है बस यही कारण है कि पूरा प्रदेश उन्हें सम्मानजनक दृष्टिकोण से देखता है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर