सेवा एक नई पहल ने जरूरतमंद महिला को दी नई साइकिल
समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की एक और पहल लोखंडी से पैदल पैदल चलकर मंगला चौक आकर घरेलू काम काज करने वाली निराश्रित महिला सावित्री देवी जिनके पति एक नौनिहाल के भरण पोषण का जिम्मा इस महिला के जिम्मे छोड़ अल्पायु में चल बसे उनके लिए सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने एक नई लेडिस साइकल की व्यवस्था की -
महिला को सायकल प्रदाय करते हुए संस्था के सक्रिय सदस्य ऑक्सिजन मेन राजेश खरे ने उम्मीद जताई कि इससे महिला का समय बचेगा जिससे उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और अपने नन्हे बच्चे की पढ़ाई लिखाई पर भी पर्याप्त ध्यान दे पाएंगी इस नेक कार्य में सहयोग के विश्व सिंधु संगम के युवा अध्यक्ष अमर रोहरा जी ने संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा व संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर