खेल से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन बनता है .... संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल साहेब जी

खेल से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन बनता है .... संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल साहेब जी

खेल से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन बनता है .... संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल साहेब जी

खेल से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन बनता है .... संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल साहेब जी


सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के तीसरे दिन खेले गए तीन मैच, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एडिशनल एस.पी, प्रमोद नायक,अरुण चौहान, अभय नारायण राय एवं शदाणी दरबार रायपुर के वर्तमान पिठाधीश संत डॉ श्री युधिष्ठिर लाल जी

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर को सेरसा मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

कल २० दिसंबर को इसका तीसरा दिन संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल, तोरवा टीआई उत्तम साहू, चकरभाटा टीआई भारती मरकाम, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरुण चौहान, अभय नारायण राय, तखतपुर से टेकचंद कारडा एवं शदाणी दरबार रायपुर के वर्तमान पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिर लाल साई उपस्थित रहे।

सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन करते हुए सर्वप्रथम आए हुए अतिथियो का स्वागत किया। मुख्य अतिथि संत डॉक्टर श्री युधिष्ठिर लाल जी ने सिंधी सेंट्रल युवा विंग एवं सभी युवाओं को संबोधित करते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम हेतु हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी, और कहा स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन प्राप्त होता है जिस व्यक्ति का शरीर तंदुरुस्त रहता है उसके मन में विचार भी अच्छे आते हैं एवं वह सकारात्मकता के साथ अपने जीवन को जीता है इसलिए खेल कोई भी हो खेलना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है वह मन भी स्वस्थ रहता है

जैसे जीने के लिए खाना पानी हवा जरूरी है उसी लिए अच्छे शरीर के लिए स्वस्थ मन के लिए खेल भी जरूरी है
आज समाज में खेल के प्रति अपना रुझान बढ़ाया है सिंधी समाज व्यापारी वर्ग है अब वह प्रशासनिक क्षेत्र में भी राजनीति छेत्र में भी और खेल में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहा है युवा टीम के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है इससे युवाओं को प्लेटफार्म भी मिलेगा वह खेल के प्रति रुचि भी बढ़ेगा 

क्रिकेट से खेल से लोग मिलते भी हैं आपस में मेल मिलाप भी होता है आज कई अन्य चलोत्र भी समाज के युवा टीम इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही है बहुत ही अच्छा प्रयास है सबको साथ मिलाने का संगठित करने का युवाओं को आगे बढ़ाने का वह खेल में भी समाज के प्रतिभावान बच्चे आगे बढ़े अपने समाज का नाम ईस क्षेत्र में भी उचा करे
यूवा टिम के अध्यक्ष अभिषेक विधान व अन्य सदस्यों के द्वारा साई जी का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया वह छाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे वह है पीएन बजाज, कमल बजाज, धनराज अहूजा, डीडी आहूजा, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थानी, मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, गोविंद तोल वाणी, विजय छुगानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, मनोज उबरानी, अजय भीम नानी विशाल पमनानी विजय मोटवानी पंकज भोजवानी रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी विकास खटवानी ,अविजीत अहूजा, बंटी पमनानी, श्याम लोकवानी, सिंधी सेंट्रल महिला विंग से विनीता भावनानी, आशा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
सिंधी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन 3 मैच खेले गए
पहला मैच टारगेट इलेवन एवं बिलासपुर टाइटन के मध्य खेला गया, जिसमें टारगेट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टारगेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आतिशी बल्लेबाजी की, बंटी मोनू एवं रॉबिन की घातक बल्लेबाजी से टारगेट ने 10 ओवरों में 165 रन बनाए।
इन रनो का पीछा करने उतरी बिलासपुर टाइटन 10 ओवरों में मात्र 67 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बंटी जेसवानी रहे जिन्होंने 52 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
दूसरा मैच बिलासपुर नाइट राइडर एवं तखतपुर राइडर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर नाइट राइडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रही तखतपुर टीम को महज 40 रन के स्कोर पर रोक दिया। अगली पारी में जब बिलासपुर नाइट राइडर बल्लेबाजी करने आए तो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने 41 रन का स्कोर मात्र 1 ओवर 4 गेंदों में पूरा कर लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे पंकज खत्री जिन्होंने चार विकेट लेकर तखतपुर राइडर को 40 रनों के न्यूनतम स्कोर पर रोकने का महत्वपूर्ण काम किया।
तीसरा मैच खेला गया एसएनसीसी चकरभाटा एवं जतिन ११ के मध्य , इसमें जतिन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं सात ओवरों में 50 रन बनाए जिसको एसएनसीसी चकरभाटा ने बड़े ही आसानी से दो ओवर 5 गेंदों में पूरा कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हुक्कू जगवानी


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3