नेशनल हाइवे 930 के निर्माण के दौरान ग्राम कुसुमकसा समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में 31 दिसम्बर 2022 को कुसुमकसा बन्द रहेगा
विगत दिनों कुसुमकसा ग्रामवासियों व व्यापारियों द्वारा कलेक्टर मोहदय को ज्ञापन दिया गया था जिसमें समाधान न होने पर 31 दिसम्बर को कुसुमकसा बन्द का आव्हान किया गया था अतः कल दिनांक 31 दिसम्बर को कुसुमकसा बन्द रहेगा
ज्ञापन में लिखा गया था कि नेशनल हाइवे 930 का निम प्रगति पर है जो कि कुसुमकसा राजनांदगांव बालोद चौक से माहला पे तक पुलिया (नाली) एवं समतलीयकरण कार्य विभागीय ठेकेदार द्वारा किया है। जिसमें निचे दिये गये बिन्दुओं पर समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम प्रतिनिधयों के द्वारा प्रशासन से चर्चा कर समस्या का समाधान करने करें।
(1) बाजार एरिया में सड़क कि चौड़ाई।
(2) मुख्य मार्ग कि सड़क कि उचाई यथा स्थिति रखने बाबत्।
(3) मुख्य मार्ग से गांव भीतर जाने वाली सड़क (गली) की उंचाई ब ग्रामीणों एवं गोधन के आवागमन में परेशानी के संबंध में । (4) नलजल (पेयजल पाईप लाईन) टुटने से पानी कि व्यवस्था कराने बाबत्। उक्त सभी मांगो प्रशासन द्वारा उचित समाधान करने व्यवस्था कराये। अन्यथा शनिवार दिनांक 31.12.2022 को ग्रामवासी एवं व व्यापारी संघ कुसुमकसा दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में जनपद सदस्य संजय बैंस सरपंच शिवराम सिंद्रामे, व्यापारी संघ अधक्षय प्रकाश चंद कुचेरिया, डाक्टर देवेंद्र माहला, डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा, कवर लाल कुचेरियां, वीरेंद्र सिन्हा, दिनेश जैन, मोती कुचेरिया, कमलेश्वर सिन्हा, किशोर सेन सभी व्यापारी उपस्थित थे