जैन मोबाईल शॉप भवरपुर बसना में हुई चोरी का खुलासा

जैन मोबाईल शॉप भवरपुर बसना में हुई चोरी का खुलासा

जैन मोबाईल शॉप भवरपुर बसना में हुई चोरी का खुलासा

जैन मोबाईल शॉप भवरपुर बसना में हुई चोरी का खुलासा

आरोपी के पास 10 मोबाईल कीमती 81,000/- रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में सायबर सेल की टीम एवं चौकी भवरपुर की बडी सफलता


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.11.2022 को प्रार्थी नारायण जैन पिता मोहनलाल जैन सा भवरपुर बसना महासमुन्द के द्वारा चौकी भवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26.11.2022 के रात्रि 01ः00 बजे अटल चौक भंवरपुर में स्थित जैन मोबाईल शाप अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के मोबाईल 01. मोबाईल कं0 vivo2143 नीला 02.vivo-y16-6448 gold , 02 नग ए रेडमी कं0 का C- 33 नीला (2) 33 गोल्ड 03. Mi A1 32 gb Blue (02) Mi, A1 32 gb Blue (03) Mi, A1 32 gb Blue एवं पुराना 08 नग मोबाईल जुमला 16 नग कीमती जुमला 80000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रमांक 625/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
  
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल की टीम एवं चोकी भंवरपुर की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था एवं टीम का गठन किया गया। टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया तथा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र कर छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रयास करने निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बम्हनीनडीह चौक में मोबाईल बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश कर रहा है। 

मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण कुमार साहू पिता अमृत लाल साहू उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम ललितपुर टुकडा चौकी भवरपुर बसना महासमुन्द को होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 04 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल के बारे पूछे पर पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा। टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अतन्तः टूट गया और बताया कि दिनांक 26.11.2022 को जैन मोबाईल शॉप अटल चौक भंवरपुर के दुकान में ताला तोड कर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के पास से 04 नग मोबाईल एवं आरोपी के घर से 06 नग मोबाईल कुल 10 नग मोबाईल जप्त किया गया तथा शेष 06 नग मोबाईल को रास्ते में फेकना बताया ताकि किसी अन्य व्यक्ति इस घटना में शामिल हो जाये।

आरोपी के कब्जे से 03 नग विवो वी16, 01 नग सेमसंग ए3, 04 नग रियलमी, 02 नग एमआई ए1 कंपनी के मोबाईल कुल 10 नग मोबाईल कीमती करीबन 81,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बसना में अपराध धारा 625/22 धारा 457ए 380 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उनि नसीम उद्दीन खान, चौकी भवरपुर प्रभारी उनि योगेश सोनी,सउनि श्यामाचरण ध्रुव ,प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. रवि यादव, शुभम पाण्डेय, हेमन्त नायक, चन्द्रमणी यादव,त्रिनाथ प्रधान, डिग्री नंद, संदीप भोई, जितेन्द्र बाग, विरेन्द्र साहू, चम्पलेश ठाकुर एवं चौकी भंवरपुर पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3