युवा राक स्टार समिति ग्राम चिखली के द्वारा नववर्ष का आयोजन बाजार पारा चौक के रंगमंच में किया जा रहा है
नववर्ष की पूर्वसंध्या 31 दिसंबर दिन शनिवार को नव वर्ष 2023 के भव्य स्वागत के लिए रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन बाजार पारा चौक के रंगमंच में किया जा रहा है ।
जिसकी प्रवेश शुल्क मात्र ₹10 है ।
कार्यक्रम की प्रारंभ संध्या 7:00 बजे हो जाएगी
जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹ 5023
द्वितीय पुरस्कार ₹ 3023
तथा तृतीय पुरस्कार ₹2023
रखा गया है l
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं l
( a) 975258 8181
( b) 93037 577 48
( c) 6265 299 117
नोट :--- (1) युगल डांस एकल डांस सामूहिक डांस सभी का पुरुस्कार एक रहेगा l
( 2) समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा l
धन्यवाद!