सिंधी प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मैच जीता सुपर किंग्स रायपुर ने
मुख्य अतिथि बिलासपुर सांसद अरुण साव जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ टूर्नामेंट
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग 2022 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि पिछले 8 दिनों से चल रहा था उसका फाइनल मैच 25 दिसंबर को खेला गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव।
सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष आभिषेक विधानी ने बताया , इस साल एसपीएल में छत्तीसगढ़ इस्तर से टीमों ने भाग लिया और आगे चल के यह आयोजन राष्ट्रीय इस्तर में होगा । सचिव नीरज जग्यासी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं अतिथियों से निवेदन किया कि कार्यक्रम की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर के एवं दीप प्रज्वलित करके करें।
अरुण साव जी ने अपने संबोधन में कहा की बिलासपुर सिंधी समाज का यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार रूप से आयोजित किया जाता है जिसमें सिंधी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आने वाले समय में यह टूर्नामेंट इतना बड़ा हो जाए कि यह जिला स्तर के साथ-साथ, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर का हो जाए ऐसी शुभकामनाएं अरुण साव जी ने दी।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग से निम्न सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे संरक्षक प्रकाश ग्वालानी, देवीदास वाधवानी,किशोर गेमनानी, डॉ ललित मखीजा
डीडी आहूजा, अध्यक्ष पीएन बजाज, महामंत्री कमल बजाज, कोषाध्यक्ष दिलीप बहरानी, कार्यकारिणी सदस्य मोहन जेसवानी, विशिष्ठ महामंत्री गोवर्धन मोटवानी, दुलाराम विधानी, सरकंडा वार्ड अध्यक्ष महेश पमनानी, सिंधी कॉलोनी वार्ड अध्यक्ष हरीश भागवानी।
सिंधी सेंट्रल युवा विंग से-मार्गदर्शक शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, मुकेश विधानी, दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, राम सुखीजा, राम लाल चंदानी, विजय छुगानी, सुनील लालवानी, गोविंद तोलवानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी, प्रमुख सलाहकार मनोज उबरानी, अविजीत अहूजा, अमित नेभानी,संतोष बुधवानी, अजय टहल्यानी,अजय भीमनानी, विशाल पमनानी, बंटी मनोहर वाधवानी, बंटी पमनानी, रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी, विजय पंजवानी, विकास खटवानी, पंकज भोजवानी, दिनेश नागदेव, दीपक ग्वालानी, रोबिन वाधवानी, पंकज गुरबानी, अमित जाधवानी, टीनू नोतानी, सन्नी वाधवानी, विजय दुसेजा, राहुल छुगानी, दीपेश हरीरामानी, पवन वाधवानी, सूरज हरियानी, मोनी बजाज एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे।
सिंधी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया एसएनसीसी चकरभाटा एवं सुपर किंग्स रायपुर के मध्य जिसमें सुपरकिंग रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं शानदार बल्लेबाजी से 12 ओवरों में ताबड़तोड़ 138 रन बना डाले।
139 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनसीसी चकरभाटा शुरुआत में तो बहुत अच्छा खेली परंतु मध्य में रन गति धीमी होने के कारण मैच का समीकरण इस प्रकार आ गया कि उन्हें 2 ओवर में 48 रनों की आवश्यकता थी जोकि चकरभाटा बना पाने में पूर्णता असमर्थ रही एवं 29 रनों से सुपर किंग रायपुर विजयी रही।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रजत।सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के बेस्ट बल्लेबाज रहे बिलासपुर नाइट राइडर के जय सचदेव, बेस्ट गेंदबाज रहे एसएनसीसी चकरभाटा के हुकूमत जगवानी, बेस्ट कैच का पुरस्कार दिया गया ओम रॉयल स्ट्राइकर के मुकेश लालचंदानी को, टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहे सुपर किंग रायपुर के पंकज बजाज जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 55 रन बनाए एवं 7 विकेट भी लिए। मैन ऑफ द सीरीज पंकज बजाज को पुरस्कार के रुप में साईकिल भेंट की गई। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता सभी टीम के खिलाड़ीयो को पुरस्कार से सम्मानित किया एवं उपविजेता को तथा विजेता को ट्रॉफी दी गई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर