बागबाहरा भाजपा मण्डल के द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी को श्रद्धांजलि दी गई

बागबाहरा भाजपा मण्डल के द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी को श्रद्धांजलि दी गई

बागबाहरा भाजपा मण्डल के द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी को श्रद्धांजलि दी गई

बागबाहरा भाजपा मण्डल के द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी को श्रद्धांजलि दी गई


भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) में शोकसभा आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की माता हीरा बा के दुःखद निधन पर श्रद्धासुमन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू मुख्यरूप से उपस्थित रहे। दिवंगत हीरा बा की शोकसभा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुवे चुन्नीलाल साहू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसा व्यक्तित्व विरले ही हुआ करते हैं और ऐसे व्यक्ति को जन्म देने वाली माता का होना भी विरले ही होता है जो अपनी संतान को देश- धरम व माँ भारती की सेवा में कर दें। तीन कार्यकाल एक राज्य के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल चला रहे व्यक्ति की माँ होने का अभिमान उनको छू न सका था वे केवल इसी बात से गर्वित थीं कि उनका बेटा माँ भारती की सेवा करता लोगों के दिल में बस चुका है। उनका जाना निश्चित ही मोदी परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है लेकिन आज देश के प्रत्येक व्यक्ति इस दुःख की वेला में सम्मिलित है। ऐसी माता का जाना सभी को स्तब्ध करने वाला है हमारी संवेदनाएं मोदीजी के साथ हैं ईश्वर हीरा माँ को स्वलोक में स्थान दें यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा शहर मण्डल प्रेम रूपेश साहू, किसानमोर्चा प्रदेश सदस्य नरेश चन्द्राकर, मण्डल महामंत्री द्वय हरमीतसिंघ बग्गा व सत्यनारायण (सत्तू) ताण्डी, मंत्री दिनेश चन्द्राकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चन्द्राकर, हरिराम चन्द्राकर, मीडिया प्रभारी तुलसी यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आबिद खान, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गण रवि फरौदीया व नारायण ताण्डी, किसानमोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय मालवे, किसानमोर्चा मण्डल अध्यक्ष तुकाराम चन्द्राकर, महिलामोर्चा मण्डल अध्यक्ष डिम्पल (डॉली) ध्रुव, शेखर चन्द्राकर, चिंताराम साहू, मोती पुजारा, भीखम ठाकुर, भोजनाथ(कल्लू) देवांगन, डेरहाराम यादव, हर्षित शुक्ला व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।




श्री हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3