सिंधी समाज व्यापार के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... अमर अग्रवाल

सिंधी समाज व्यापार के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... अमर अग्रवाल

सिंधी समाज व्यापार के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... अमर अग्रवाल

सिंधी समाज व्यापार के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... अमर अग्रवाल


सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के सेमी फाइनल चरण के मैच हुए सपमन मुख्य अतिथि थी पूर्व महापोर कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीमती वाणीराव व भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बिलासपुर नगर निगम के प्रतिपक्ष के नेता अशोक विधानी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी व सभी अतिथियों का युवा वर्ग के सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया वह कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सिंधी समाज व्यापार के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है आज का जो मैंने खेल देखा उससे यह नहीं लगा कि यह व्यापारी हैं या नए हैं मंझे हुए खिलाड़ी हैं और अच्छी तरह प्रैक्टिस कर के मैदान में आए हैं और यहां का वातावरण खेल का माहौल देखकर बहुत अच्छा लगा कि युवा मंच के द्वारा जो आयोजन किया गया है जिसमें शहर के साथ-साथ चकरभाटा तखतपुर रायपुर की की टीम भाग लिया है वह यहां का खेल का स्तर देखकर भी ऐसा नहीं लगता है कि यह किसी मोहल्ले का का आयोजन है ऐसा लगता है कि प्रदेश स्तरीय आयोजन यहां पर किया गया है अच्छा माहौल है अच्छी तरह अवस्था की गई है और युवाओं को भी एक अच्छा मंच मिला है सिंधी समाज व्यापार के साथ-साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहा है बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं आपको बिलासपुर सिंधी समाज अपना देश भर में सिंधी समाज में अपना नाम ऊंचा करें और अपने शहर का नाम ऊंचा करें 
 
कार्यक्रम का मंच संचालन नीरज जगियासी ने किया आभार व्यक्त अभिषेक विधानी ने किया पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, युवा विंग एवं महिला विंग के प्रमुख पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया एवं उनकी बहुमूल्य उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।

सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी सेंट्रल महिला विंग एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे वह है प्रकाश ग्वालानी, पीएन बजाज, कमल बजाज, सुरेश सिदारा डाक्टर ललीत मखीजा सुनील ऑटोवानी रूपचंद डोडवानी नरेंद्र नागदेव घनश्याम गीदवान धनराज अहूजा, डीडी आहूजा, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, महेश पमनानी, हरीश भागवानी , नंदलाल पुरी, राकेश चौधरी युवा विंग से बंटी मनोहर वाधवानी,दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थानी, मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, गोविंद तोलवानी, विजय छुगानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, अमित नेभानी,
मनोज उबरानी, अजय भीमनानी विशाल पमनानी , दीपक ग्वालानी, हेमंत जीवनानी,विजय मोटवानी ,विनोद लालचंदानी, पंकज भोजवानी ,रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी ,अविजीत अहूजा, बंटी पमनानी, श्याम लोकवानी, विकास गुरुवाणी, नवीन लालवानी, अमित जाधवानी, पंकज गुरबानी, सूरज हरियानी, विजय दुसेजा। ब्रह्मा सिदारा सिंधी सेंट्रल महिला विंग से विनीता भावनानी, राजकुमारी मेंहानी, भारती सचदेव, सोनी बहरानी, नीतू खुशलानी, पूनम बजाज, ओमिका भावनानी, आशा जेसवानी एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे।

सिंधी प्रीमियर लीग के छठवें दिन सेमीफाइनल मैं दो मैच खेला गया बिलासपुर की रेडी विद एनसीसी चकरभाटा वह दूसरा मैच एचटीसी 11 व सुपर किंग रायपुर के बीच खेला गया दोनों मैचों में रोमांचक भरा खेल रहा रायपुर और बिलासपुर के बीच में दूसरा सेमीफाइनल का मेंच वह दिल दहलाने वाला था एक एक बाल में हार जीत कभी इधर कभी उधर हो रही थी लोग बैठे दर्शक भी दंग रह गए थे ऐसा रोमांचक भरा मेंच आज तक देखने को नहीं मिला था पर कहते ना खेल है हर गेंद में पासा पलट जाता है कभी इधर कभी उधर पर आखिर में जितना वही है जो हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करें रायपुर ने बोलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया आखिर में रायपुर की टीम ने बिलासपुर टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल के दूसरे मैच में चकरभाटा ने बिलासपुर टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस तरह सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रायपुर व चकरभाटा के बीच खेला जाएगा दोनों टीमें दमदार हैं और मजबूत हैं अब देखना है जीत का ताज किसके सिर पर पढ़ता है ,कौन बिलासपुर से ट्रॉफी जीतकर अपने घर ले जाता है यह मैच भी रोमांचक भरा रहेगा दर्शकों को भी इंतजार है उस घड़ी का।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3