छत्तीसगढ़ में बढ़ रही अव्यवस्था पर चिंतित नही राज्य सरकार व प्रशासन:–ओजस्वी भीमा मंडावी

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही अव्यवस्था पर चिंतित नही राज्य सरकार व प्रशासन:–ओजस्वी भीमा मंडावी

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही अव्यवस्था पर चिंतित नही राज्य सरकार व प्रशासन:–ओजस्वी भीमा मंडावी

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही अव्यवस्था पर चिंतित नही राज्य सरकार व प्रशासन :– ओजस्वी भीमा मंडावी 

दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा ओजस्वी भीमा मंडावी जी ने कहा ने कहा हाल ही में कुछ दिनों से छत्तिसगढ़ राज्य में अव्यवस्था का मंजर देखने को मिल रहा है, जिला प्रशासन एवं कैबिनेट मंत्री के ही जिले में भारी गड़बड़ियां देखने को मिल रही है। जिले में बढ़ता कुपोषण का मामला हो या कोरबा में महतारी एक्सप्रेस न मिलने से महिला की मौत का मामला हो। आज कल प्रदेश व बालोद जिले में ऐसी बहुत सी गड़बड़ियां देखने को मिल रही है। जनता भी जिले की इन अव्यवस्थाओं पर शासन व प्रशासन के खिलाफ मुखर दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान स्थिति पर भाजपा मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी जी ने भी शासन व प्रशासन के खिलाफ मुखर दिखाई दे रहे हैं। उक्त विषयों पर उन्होंने कहा कि आज अव्यवस्था एक जिले में ही नही वरन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में व्याप्त है। प्रदेश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, निरंकुशता हावी है। ऐसे में हमारा दंतेवाड़ा जिला कैसे अछूता रह सकता है। कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जिले में उन्ही के विभाग में कुपोषण दर की वृद्धि का मामला इसका जीता जागता उदाहरण है, केवल बालोद जिले में लाखों करोड़ों के बजट महिला एवं बाल विकास विभाग में आवंटित होते हैं फिर भी कुपोषण की दर में वृद्धि हो जाती है कहीं यह भी तो भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ रहा। हाल ही में कोरबा की एक गर्भवती महिला को महतारी एक्सप्रेस न मिलने से मृत्यु का मामला प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता है। थोड़ी भी मानवता आज शासन, प्रशासन के पास नही दिखती । जिले की स्थिति देखते हुए चिंता होती है कि हमारा जिला किस दिशा की ओर बढ़ रहा है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए भी जिला प्रशासन मौन है। इस निरंकुश सरकार का पतन तो तय है पर जब तक यह सरकार है तब तब सरकार कुछ तो मानवता रखे। दंतेवाडा जिला बनने के बाद बहुत से विकास कार्य यहां हुए वर्तमान सरकार उनकी भी देखभाल ठीक से नही कर पा रही है। अब जनता की अदालत में क्या होता है यह देखना बाकि रह गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3