डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दुर्ग शहर के सभी स्कूल, कॉलेजों एवं लाइब्रेरी में अटल जी की जीवनी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा
दुर्ग।नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर पर अनूठा पहल प्रारंभ करते हुए दुर्ग शहर के सभी स्कूल,कॉलेजों एवं लाइब्रेरी में अटल जी की जीवनी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा,जिससे आज की युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात कर सके।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग के जो भी स्कूल,कॉलेज एवं लाइब्रेरी अटल जी की जीवनी निःशुल्क प्राप्त करना चाहते हैं,वो अपने नाम एवं पते 9713327327 पर व्हाट्सएप्प कर सकते हैं,उन्हें अटल जी के जन्म जयंती पर उनकी जीवनगाथा उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच,बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है,विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित उनके जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा।उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।अटल जी ने ग्राम सड़क योजना,परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक कार्य किए।संसद में विपक्ष में कभी अपने आप को या पार्टी के मान को कम नहीं होने दिया।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित करने यह प्रयास किया जा रहा है।