डॉ. प्रतीक उमरे ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में दी जाने वाली रियायतें पुनः बहाल करने आग्रह किया
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में दी जाने वाली रियायतें पुनः बहाल करने आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मार्च 2020 से स्थगित की गई रियायतें आज तक निलंबित हैं,उम्र और सुविधा का ख्याल रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ अलॉट किया जाता था जिसका लाभ भी उन्हें नही मिल पा रहा है,अधिकतर वरिष्ठ नागरिक पूरा किराया वहन करने में सक्षम नहीं होते हैं,कई घरों में सीनियर सिटीजन को एक अतिरिक्त सदस्य के रूप में माना जाता है,उनकी अपनी कोई आय नहीं होती है,टिकटों में रियायतों से उन्हें कहीं आने-जाने में मदद मिलती है।रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायतें सीनियर सिटीजन के लिए बेहद आवश्यक है तथा कोविड की दूसरी लहर के बाद रेलवे की सभी ट्रेनों को सौ फीसदी क्षमता से चलाया जा रहा है तथा दिव्यांगों के रियायती टिकट को बहाल किया गया पर वरिष्ठ नागरिकों के रियायती टिकट को बहाल नहीं किया गया,वरिष्ठ नागरिक अपने युवाकाल को समाज और सरकार की सेवा में अर्पित करके जीवन के अंतिम काल में शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं।ऐसे समय में उनको कुछ मदद की जरूरत भी होती है।रेल यात्रा में रियायत जैसी सामान्य सुविधाओं का बंद करना अनुचित है।जब सांसदों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिल रही है,तो वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा किराए में रियायत देने में क्या दुविधा है?इसलिए पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने इसे तत्काल पुनः बहाल करने की अपील रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से किया है।