आज दिनांक वार्ड क्रमांक 01 -जुनवानी के खम्हरिया भाठा अंबेडकर चौक में भूमि पूजन का कार्यक्रम आहूत की गई
आज दिनांक 14:12 :2022 को समय 10:00 बजे ,वार्ड क्रमांक 01 -जुनवानी के खम्हरिया भाठा अंबेडकर चौक में भूमि पूजन का कार्यक्रम आहूत की गई थी,
जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष माननीय श्री मुकेश चंद्राकर जी एवं वार्ड के पार्षद श्री योगेश साहू जी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।