दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने रक्तदान को बढ़ावा देने विवेकानंद जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने रक्तदान को बढ़ावा देने विवेकानंद जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।लेकिन इस शिविर की खास बात यह है कि उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को डिनर सेट प्रदान करने की घोषणा किया है।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को दुर्ग जिला अस्पताल में सुबह 11 बजे से किया गया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि युवा दिवस पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने प्रयास किया जा रहा है।