बजरंग दल के युवा गुंडे नहीं धर्मसेवक हैं :–धुर्वे
मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक:–धुर्वे
दल्लीराजहरा/डौंडी: सनातन धर्म व राष्ट्रसेवा, गौसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले बजरंगियों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान की कड़ी आलोचना करते हुऐ जिला अध्यक्ष,भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि,नगर पंचायत चिखलाकसा विक्रम धुर्वे ने कहा कि हिंदुहितों को लेकर काम करने वाले हर हिंदू परिवार को अपना परिवार मानकर उनके सुख दुख में शामिल बजरंग दल के धर्मसेवकों को गुंडा कहना, वसूलीबाज कहना, यह मुख्यमंत्री का हताशा वाला बयान है।प्रदेश में हिंदू संगठनों के बढ़ते प्रभाव से व हिंदू धर्म समाज में आ रहे जागरूकता से मुख्यमंत्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं। एक फ़िल्म में पहने गए वस्त्र व भगवा रंग के खिलाफ गीत को लेकर जंहा पूरे देश मे उसका विरोध हो रहा है। वहीं राजनीतिकी मजबूरी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पठान फ़िल्म के विरोध में उठते आवाज को दबाने बजरंग दल के ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर बयानबाजी कर रहे है। जिला अध्यक्ष धुर्वे ने कहा कि बजरंग दल के सेवा कार्यो को उनके धर्म के प्रति समर्पण को जिस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सही मायने में समझ जाएंगे वो भी बजरंग दल के सेवा कार्यो में शामिल हो जाएंगे। विक्रम धुर्वे ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे छत्तीसगढ़ में 50 हजार गौधन को गौ तस्करी व कत्लखाने में कटने से बचाने का काम बजरंग दल ने किया।