हेमुनगर स्थित ब्रह्माकुमारिज ओमशांति कॉटेज के तत्वाधान में आबू महान तीर्थ से आने की खुशी में स्नेह मिलन एवं ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया
हेमुनगर स्थित ब्रह्माकुमारिज ओमशांति कॉटेज के तत्वाधान में आबू महान तीर्थ से आने की खुशी में स्नेह मिलन एवं ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में मेयर श्री यादव, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ,अजय यादव व पूजा विधानी जी शामिल हुए।मेयर श्री यादव ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्बारा समाज में विचारधारा में सुधार लाने का काम किया जा रहा है। सृष्टि के निर्माण इससे बड़ा संस्था कोई नहीं है। ये बहने अपने घर-परिवार सबकुछ छोड़कर इस संस्था में आकर हम लोगों की शांति के लिए काम कर रहे हैं, उनका हम आभारी हैं।
कार्यक्रम को एमआईसी सदस्य श्री यादव ने भी संबोधित किया। संस्था की ओर से मेयर श्री यादव को माउंट आबू से लाए गए बाबा का तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेता पूजा विधानी भी पहुंची वह ब्रह्म भोज ग्रहण किया बड़ी संख्या में सर्व धर्म समाज के लोग पहुंचे बाबा के घर ब्रह्मभोज चरण किया भारतीय सिंधु सभा उपाध्यक्ष पंचायत के पदाधिकारी मोहन जेसवानी भी परिवार सहित पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं बड़ा खुशनसीब हूं कि आज मुझे ब्रह्मभोज करने का मौका मिलेगा साल भर इंतजार रहता है बाबा के घर का बुलावा कब आएगा कब ऐसा ब्रह्मभोज करने का मौका मिलेगा यह सिर्फ एक भोजन नहीं है बल्कि साथ साथ अमृततुल्य प्रभु का प्रसाद है
इसे ग्रहण करने से तन के साथ-साथ मन को भी शांति मिलती है एक अलग ही अनुभूति होती है तन व मन दोनों तृप्त हो जाते है पत्रकार विजय दुसेजा ने भी कहा कि बाबा के घर पहुंच कर सचमुच में एक अलग ही शांति और सुकून मिलता है आप कुछ खाए या ना खाए हैं लेकिन आप पहुंचने पर ही मन प्रफुल्लित हो जाता है एक अलग ही सुख का शांति का अनुभव होता है बाबा का प्रसाद ब्रह्म भोज ग्रहण करने से तन और मन दोनों तृप्त हो जाते है आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्मकुमारी आश्रम हेमू नगर के सभी भाई बहनों का विशेष सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर