भाई साहब मेहरबान सिंह की याद में एक दिवसीय जपुजी पाठ साहिब धन धन गुरु नानक दरबार में
धन गुरु नानक दरबार में 5 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे संगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ 12:00 बजे पंज प्यारों को लंगर रात्रि 8:00 महान कीर्तन दरबार का आयोजन उल्हासनगर से आए भाई साहब मनोहर सिंह जरनैल सिंह जी और रायपुर से आए राजवीर सिंह के द्वारा कथा कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे भाई साहब मैंने मान सिंह जी की यादों में एक दिवसीय अखंड पाठ साहिब भी रखा गया है जिसका बॉक्साइट रात्रि 9:00 बजे होगा इस अवसर पर सभी ग्रुप की परीक्षा संगत को विनती है कि समय का विशेष ध्यान रखें वह गुरु घर पहुंच कर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर