सामाजिक संस्था ने किया निराश्रित का अन्तिम संस्कार
कोनी रमताला मार्ग अवस्थित *एक नई पहल+सुवाणी* आश्रम में निवासरत 102 वर्षीय निराश्रित वृद्ध माताराम मंजुला जाधव जी जो कि महाराष्ट्र के सतारा जिले से भटक क hvर यहां तक आ पहुंची थी इन्ही माताराम का मोक्ष एकादशी की रात को निधन हो गया -
जिसका अन्तिम संस्कार सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा देवकीनंदन मुक्ति धाम में विधिवत किया गया
इस नेक कार्य में आश्रम समन्वयक श्याम सुंदर तिवारी , दिव्ययान संचालक आशीष जयसवाल , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , विश्वंधारम संस्था प्रमुख चंद्रकांत साहू , रघुवीर देवांगन , सुनील गोयल , विकास सुल्तानिया , माधव मजूमदार , अरुण चौधरी , रेखा आहूजा , रंजीता कौर , संदीप शर्मा , महावीर बरगाह , आर्ट ऑफ लिविंग के विकास साहू , होटल व रेस्टोरेंट एसोसियेशन के चिंटू सौंथलिया तथा समस्त आश्रम वासियों व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर