श्रीमद भागवत कथा वार्ड नं.2 दल्लीराजहरा अंगारमोती माँ खप्परवाली महिला समिति के तत्वावधान में 2 दिसम्बर से 10 दिसम्बर पंडित तोरण महाराज का प्रवचन का आयोजन किया गया है
दल्लीराजहरा :- दल्लीराजहरा के वार्ड नं.2 माँ अंगारमोती मा खप्परवाली महिला समिति के के द्वारा पंडित तोरण महाराज का भागवत कथा का आयोजन का किया गया साथ ही इस भागवत कथा में नगरवासियो व वार्ड नं. 2 दल्लीराजहरा में बहुत ही हर्ष का माहौल बना हुवा है जो कि ये भागवत कथा 2 दिसम्बर से आरभ हो कर 10 दिसम्बर तक प्रवचन होना है साथ ही इस भागवत कथा में ध्रव के चरित्र पर आधारित है।
जिसमे माता पिता की सेवा करना परम् सौभाग्य है बताया गया है एवं सभी वार्ड नं. 2 दल्लीराजहरा के वार्डवासियों ने नगर में हो रहे इस भागवत कथा को ज्यादा से ज्यादा सुनने व इस प्रवचन में शामिल होने का भी आग्रह किया है।