उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राएं आत्मरक्षा के लिए ले रहीं ट्रेनिंग
डौंडीलोहारा: नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राएं भी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। छात्राओं की झिझक को दूर करने के लिए व्याख्याता एनुका शार्वां भी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर छात्राओं का हौसला बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि यह शासन की हमर बेटी हमर मान योजना का ही भाग है। वर्तमान परिस्थितियों में महिलाओं और लड़कियों पर अपराध को देखते हुए प्रशिक्षण अनिवार्य हो गया है। जिससे लड़कियों का मनोबल बढ़ सके और वो अपनी सुरक्षा के साथ साथ दूसरों की भी सुरक्षा करने में सक्षम हो सकें। इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ व्याख्यता प्रदीप मेश्राम, भूपेंद्र पटेल, अविनाश साहू, मोहनलाल वर्मा, सौरभ शर्मा, हेमंत साहू सहयोग कर रहे हैं।