भगवान झूलेलाल जी की महाआरती में शहडोल से भक्तजनों का जत्था शामिल हुआ
श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में विगत 25 नवंबर से आरंभ हुआ है इसका समापन 3 जनवरी को होगा प्रतिदिन सुबह आरती संध्या 7:00 बजे महाआरती रात्रि 10:00 से 11:30 बजे धूनी साहब वह भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन अलग-अलग शहरों से भक्त व संत महात्मा जन कलाकार पहुंच रहे हैं
इसी अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर शहडोल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष चंदन दास बहरानी अपने 30 सदस्य के साथ बस द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा पहुंचे महा आरती में शामिल हुए बहराणा साहब की पूजा अर्चना की सदस्यों के द्वारा भक्ति भरे भजन गाए गए जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन भाव विभोर हो गए आरती समापन के बाद पल्लो पाया गया प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया ढोल बाजे के साथ बहराणा साहब को मंदिर से निकलकर तलाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ साई जी के द्वारा बहराणा साहब को तलाब में विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को तराया गया आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत साई जी के द्वारा किया गया
चंदन बहरानी ने बताया कि वह प्रथम बार चालिहा उत्सव में महाआरती में शामिल हुए हैं उन्हें बहुत आनंद व खुशी हो रही है कि आज शुक्रवार का दिन है और भगवान झूलेलाल का दिन है और चालीसा उत्सव आरंभ हो चुका है और साई जी के दर्शन हमें मिले हैं आरती में शामिल होकर हमें बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें यहां आने का मौका मिला उन्होंने बताया कि 30 लोगों का जत्था बस के द्वारा बिलासपुर आया है और यहां पर पूजा-पाठ देखकर हमें भी कुछ सीखने को मिलता है और हमें बहुत खुशी हो रही है संत जनों के दर्शन करके और यहां आज मंदिर में पहुंचकर
श्री विजय दुसेजा जी की खबर