नवाडीह खुर्द संकुल केन्द्र ग्राम खुसरुपाली में संकुल खेल प्रतियोगिता कार्य कर्म रखा गया
नवाडीह खुर्द संकुल केन्द्र ग्राम खुसरुपाली में संकुल खेल प्रतियोगिता कार्य कर्म रखा गया इसी क्रम में संकुल खुसरुपाली में खेलों का आयोजन हुआ। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शारीरिक खेल कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी एथलेटिक्स में दौड़ 100, 200, 400 मीटर, बोरा दौड़ रिले-रेस, मटकी दौड़ ललित कला चित्रकला, रंगोली, कलश सजाओ, विज्ञान मॉडल, बौद्धिक शतरंज, सुलेख, एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं के अंतर्गत सामूहिक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताएं प्राथमिक एवं माध्यमिक दो स्तरों पर बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर , खुसरुपली, जुनवानी कला, नवाडीह खुर्द,बोकरामुडा कला हरनादादर, खैराडेरा, ललपुरिया, के शा.प्रा.शाला शामिल रहे। प्राथमिक के विद्यालय सम्मिलित हुए। खेल के प्रथम दिवस पर प्राथमिक स्तर के सभी एकल खेल एवं माध्यमिक स्तर के सभी सामूहिक खेल आयोजित किए गए। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समेत शिक्षक मौजूद थे।