देश भर से पधारे हजारों कंगला मांझी सैनिकों की मौजूदगी में कवि सम्मेलन का आयोजन डां.अशोक आकाश के संचालन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ
कंगला मांझी धाम बघमार में तीन दिवसीय महोत्सव में देश भर से पधारे हजारों कंगला मांझी सैनिकों की मौजूदगी में तीन दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में द्वितीय दिवस वृहद सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन डां.अशोक आकाश के संचालन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी रहे, अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कंगला मांझी की धर्मपत्नी फुलवा देवी कांगे नें की।
विशेष अतिथि बी.एल.ठाकुर पूर्व सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अजय मोहन सहाय, पूर्व कलेक्टर भीषम लाल ठाकुर, बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार एवं देवलाल ठाकुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध रंगकर्मी राजेन्द्र साहू द्वारा राज-गीत अरपा पैरी के धार गायन से प्रारंभ हुआ। फूलो देवी कांगे के स्वागत उद्बोधन पश्चात छ्त्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डां.परदेशी राम वर्मा के सम्पादन में प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका अगासदिया और आगमन के अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट सख्शियतों का सम्मान छ्त्तीसगढ़ के विख्यात सामाजिक संगठन अगासदिया अध्यक्ष डां.परदेशी राम वर्मा, महेश वर्मा, राजेन्द्र साहू, स्मिता एवं सदस्यगण के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह का संचालन महेश वर्मा एवं कवि सम्मेलन सत्र का संचालन अशोक आकाश द्वारा सम्पादित हुआ जिसमें भरत बुलंदी, कन्हैया लाल बारले, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, जयकांत पटेल, श्रीमती हर्षा देवांगन, डां.एस.एल.गंधर्व ने कंगला मांझी की शौर्यगाथा, देश भक्ति एवं जन चेतना जागृति का सकारात्मक संदेश देती विशिष्ट काव्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में आदिवासी स्वाभिमान की रक्षा में कंगला मांझी के योगदान को अविस्मरणीय बताते कहा कि जब जब किसी वर्ग में संकट आते हैं कंगला मांझी जैसे दूत समाज उत्थान में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। सभा को बी.एल.ठाकुर पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी महासभा नें भी संबोधित किया। कुंभदेव कांगे के आभार प्रदर्शन के साथ सभा समापन की घोषणा की गई।