बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामो मे निवासरत सवर्ण वर्गों को आंदोलन मे शामिल करने हेतु बनाया गया रणनीति

बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामो मे निवासरत सवर्ण वर्गों को आंदोलन मे शामिल करने हेतु बनाया गया रणनीति

बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामो मे निवासरत सवर्ण वर्गों को आंदोलन मे शामिल करने हेतु बनाया गया रणनीति

संवर्ण आरक्षण आंदोलन हेतु बैठक सम्पन्न


बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामो मे निवासरत सवर्ण वर्गों को आंदोलन मे शामिल करने हेतु बनाया गया रणनीति

बेमेतरा -- संवर्ण आंदोलन को व्यापक स्तर पर करने हेतु बेमेतरा जिला के समस्त सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ए्वं सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दिनांक 18 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को सिंधी भवन बेमेतरा मे रखा गया। बैठक ठीक 1 बजकर 30 मिनट मे प्रारंभ हुआ जो लगभग 4 बजे तक चला बैठक मे एजेंडा तय हुआ ।बेमेतरा जिला के समस्त सवर्णों को उक्त आंदोलन मे जोड़ने की योजना बनी जिसमे बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डों तथा बेमेतरा जिला के विभिन्न ग्रामो मे निवासरत सवर्णों को जोड़ने के लिए अलग अलग लोगों को दायित्व दिया गया तथा अगला बैठक पुनः25 दिसम्बर को सिन्धी भवन मे रविवार को दोपहर 1 बजे पुनः रखा गया है जिसमे से अधिक से अधिक सवर्ण वर्ग उपस्थित रहेगे।

उक्त बैठक मे ही यह तय हो जायेगा कि अगला कदम धरना.प्रदर्शन, जुलुस, बाईक रैली,पुतला दहन,बेमेतरा जिला बंद,महामहिम राज्यपाल को दल बल के साथ रायपुर जाकर पुनःज्ञापन देने जैसे बड़े कदम उठाया जायेगा।

सवर्ण समाज के प्रमुख मांग
 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब सामान्य वर्ग के आरक्षण मे कटौती करते हुए आरक्षित वर्ग का आरक्षण असंवैधानिक रूप से 50 प्रतिशत से अधिक कर दिया है जो कि विधि के विपरीत है हमारी मांगे निम्न हैं.......
1/ भारत सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय मे पारित निर्णय अनुसार (ई.डब्लू.एस.) कोटे गरीब सवर्णों के तहत आरक्षण 10 प्रतिशत रखा गया है जिसको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कटौती करते हुए 04 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं भारत सरकार के निर्णय के विपरीत होने से भी विधि संगत नही है।ईसीलिये ईन्हे 10 प्रतिशत पुनःरखा जाये।
2/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संपूर्ण आरक्षण मे से शेष बचत संख्या मे केवल सामान्य वर्ग को ही अवसर दिया जाये ।
3/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ब्यापार मे भी आरक्षण का आदेश जारी किया गया है पहले बीज निगम मे अब शिक्षा विभाग मे सरकार द्वारा जो भी खरीदी की जायेगी वो जाती पूछ कर ही खरीदेगी सामान्य जाति के दुकान से खरीदी नही की जायेगी।

सरकार द्वारा आरक्षण पहले नौकरी मे अब ब्यापार मे भी आरक्षण लाकर सामान्य वर्ग को प्रताड़़ित किया जा रहा है जो कि बंद होना चाहिए।

उक्त बैठक मे बेमेतरा जिला सवर्ण आरक्षण आंदोलन के संयोजक रामानन्द त्रिपाठी, सरयुपारी पारी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अजय शर्मा, संधी समाज के अध्यक्ष प्रकाश शीतलानी, सचिव अनिल माखिजा, राजपूत समाज से शेखर सिंह ठाकुर,महेश राजपूत,दाऊराम चौहान, टिकेन्द्रसिंह,भगवान सिंह राजपूत,गोपाल सिंह राजपूत, यशवंत राजपूत, चन्द्रशेखर राजपूत,ब्राम्हण समाज से शिशीर दुबे,सौरव मिश्रा,प्रफुल्ल शर्मा, जय पाण्डेय,गजानन्द शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा, दीपक पाण्डेय,देवेन्द्र पाण्डेय,संजीव दुबे,राजेन्द्र दुबे,महेश शर्मा, संजय शर्मा, हरिहर पाण्डेय,विजय,ऋषभ त्रिपाठी, आदित्य त्रिपाठी, अमन शर्मा, तोपेन्द्र सिंह गौतम,सतीश मिश्रा,वरूण प्रसाद दुबे विक्की दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3