निशुल्क स्त्री रोग, दंत चिकित्सा एवम दवाई वितरण शिविर में 120 मरीजों को लाभ मिला..
टुवानी मेटरनिटी हॉस्पिटल एवम टुवानी डेंटल हॉस्पिटल द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव,पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अमित चोपड़ा एवम माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष स्वरूप राठी द्वारा किया गया।
शिविर में Dr मोना टुवानी डाक्टर विकास देवांगन एवम डाक्टर मिताली टुवानी ने अपनी सेवाएं दी।