भेंट मुलाक़ात का विरोध कर रहे व मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने जा रहे हैं मनीष हरित सहित प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
₹2500 रु बेरोजगारी भत्ता और गरीबों के आवास एवं फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील का दर्जा एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे,,व भेंट मुलाकात का विरोध प्रदर्शन कर काला झंडा दिखाने जा रहे हैं मनीष हरित एवं साथियों को पुलिस ने प्रदर्शनकारीयो की मनसा को भांपकर पुलिस ने दलबल सहित गिरफ्तार किया
फिंगेश्वर नगर पंचायत में आज आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनावी वादे ₹2500बेरोजगारी भत्ता गरीबों के लंबित आवास फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील का दर्जा एवं अन्य मांगों को लेकर सैकड़ो की संख्या में रैली निकालकर काला झंडा दिखाने जा रहे हैं
मनीष हरित एवं उनके साथियों राजू साहू पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा मिंजून साहू महामंत्री मंडल फिंगेश्वर दशरथ सिन्हा जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा वीरेंद्र साहू युवा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य खिलेश्वर गोलू साहू मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रेमलाल टोडर जिला मंत्री युवा मोर्चा छवि यादव कार्यकारिणी को गिरफ्तार किया है,,
रैली में दिनेश साहू मनीष साहू हेमंत साहू जगदेव सिन्हा भुवन साहू महामंत्री किसान मोर्चा दीपक साहू जनपद सदस्य राम किशन साहू मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा गगन बघेल रवि साहू फनेश साहू, दाऊलाल सेन,सोहन साहू किरश्लाल साहू,अजय साहू, दीपक निर्मलकर, एवं महिला मोर्चा के सन्तोषी श्रीवास्तव, पद्मा यदु, लक्ष्मही श्रीवास्तव, अनिता शर्मा, भुनेश्वरी साहू, गंगा ध्रुव, एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रैली में उपस्थित रहे,,,