ग्राम - घीना में मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ग्राम - घीना में मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ग्राम - घीना में मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ग्राम - घीना में मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बालोद। घीना में (अर्जुन्दा) तीन दिवसीय मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसम्बर से रखा गया है। तुलसी संगम मानस मंडली समिति के सचिव नरेन्द्र निषाद ने बताया कि 25 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दूर - दूर से अंचल की मंडलियाँ अपनी संगीतमय प्रस्तुती देने आयेंगे।

पहले दिन 2 मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगे, वही दूसरे व तीसरे दिवस 8 - 8 मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगे।

विगत 24 वर्ष से घीना में समस्त ग्रामवासी व तुलसी संगम मानस मंडली समिति के सँयुक्त तत्वावधान में रामायण मेले का आयोजन होता है। गांव में दो - दिन तक त्योहार मनाकर इस उत्सव का भरपूर आनंद लेते है, यह जानकारी मीडिया प्रभारी रूपसिंह रावटे ने दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3