छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष मुंगेली- राजकुमार घृतलहरे ने शिक्षकों के 06 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला मुंगेली के जिला अध्यक्ष- राजकुमार घृतलहरे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्रीमती सविता राजपूत को शिक्षकों की 06 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया मांग में प्रमुख रूप से सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति पश्चात रिक्त हुए पदों को अविलंब प्रतीक्षा सूची से पूर्ति करने , प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति पश्चात कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों की सूची सार्वजनिक करने , वर्ष 2018 में संविलियन हुए पंचायत शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च पद की शेष एरियर्स राशि का अविलंब भुगतान करने , विषय विकल्प के पद पर मिडिल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के पद को रिक्त मानते हुए सहायक शिक्षक एलबी से उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु विषयवार रिक्त पद का प्रस्ताव संभागीय कार्यालय संयुक्त संचालक बिलासपुर को भेजने 01.07. 2019 व 01.01.2020 को संविलियन हुए सहायक शिक्षक एलबी को पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल कर पदोन्नति हेतु सूची में नाम जोड़कर प्रस्ताव संभागीय कार्यालय संयुक्त संचालक बिलासपुर को भेजने , स्थानांतरण से अंतर जिला /विकासखंड से आए हुए शिक्षक /शिक्षिकाओं को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया में शामिल करने के लिएबातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला -मुंगेली से संभाग प्रभारी-बिलासपुर रोहित डिंडोरे ,जिला संयोजक- राजेश कुमार बर्मन , जिला अध्यक्ष- राजकुमार घृतलहरे , जिला सचिव इंद्राज सिंह पाटले , जिला उपाध्यक्ष चंद्र कुमार जांगड़े , जिला कोषाध्यक्ष जीत कुमार दिवाकर , जिला महामंत्री खुमेश्वर सोनवानी , ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली प्रफुल्ल कश्यप , ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया अमित कुमार गेंदले उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जिला-मुंगेली परमेश्वर जोशी ने दिया।