गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में सभी विभागों के सेमेस्टर शुल्क में 500 रूपए की वृद्धि की गई है, जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई ने कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा
विश्वविद्यालय के द्वारा अचानक सभी सेमेस्टरो की शुल्क में 500 रूपए की वृद्धि कर दी जाती है जिसका किसी विद्यार्थी को कोई अंदाजा ही नही होता है, चूंकि ज्ञात हो की विश्वविद्यालय में 60% से अधिक विद्यार्थी मध्यम वर्ग से आते है तो ऐसे में अचानक शुल्क वृद्धि होने से सभी विद्यार्थियो को अतिरिक्त आर्थिक भार उठाना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों की परेशानियों को समझते हुए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई ने मांग की, जो शुल्क वृद्धि की गई है उसे संशोधित करते हुए सभी विभागों के सेमेस्टरो की फीस पूर्ववत की जाए। उक्त मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री राशि त्रिवेदी जी, अभाविप गु. घा. विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष दुष्यंत साहू, इकाई मंत्री इंदीवर शुक्ला, महानगर मंत्री जितेंद्र साहू जी, ऐश्वर्य चंद्रा, प्रियांशु ,अनिमेष ग्वाल, रवि बारले,विधि, आस्था अवस्थी, सत्यम शर्मा,समीर,निकिता एवं सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।