किसान के खलिहान में रखा 10 एकड़ का पैरा जलकर खाक
किसान हुबलाल साहू ग्राम बाशिंग में के खलिहान में रखा पैरा जलकर खाक, हो गया
दूसरे किसानों के पैरा में आग जाने से बचाने में सफल रहे किसान
किसान के पैरा में अचानक आग लग गई आग पैरा के चारों तरफ फैल गई आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बोर के पानी से आग में काबू पाया तेजी से फैल रही थी इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोनकर सूचना दी गया। आग की घटना से पैरा पूरी तरह जलकर राख हो गया है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।