शक्ति दिवस के अवसर पर ग्राम रजही पहुंचे विक्रम धुर्वे
कबड्डी खेलने से व्यक्ती मानसित व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहता है:–धुर्वे
एक दिवसीय कब्बड़ी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ध्रुवे पहुंचे ग्राम रजही
दल्लीराजहरा/डौंडी: यूवा संगठन एवम समस्त ग्राम वासी के तत्वधान में शक्ति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम रजही में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विक्रम धुर्वे(सांसद प्रतिनिधि), चिखलाकसा), आयोजन की अध्यक्षता कौशल गौर (ग्राम प्रमुख हल्बा समाज)विशिष्ठ अतिथि अब्दुल इब्राहिम (उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा),सदाराम धनेंद्र, बलीराम कोसमा ने की।
इस दौरान गुलाब बदेंद्र (समिति अध्यक्ष), डिकेश कोसमा (समिति सचिव), लक्ष्मीकांत (समिति कोषाध्यक) व समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम धुर्वे ने मां दुर्गा की पूजाअर्चना दीप प्रज्ज्वलित की व सभी ग्राम वासियों को शक्ति दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर कब्बड़ी प्रतियोगिता की शुरुवात की।धुर्वे ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
धुर्वे ने आगे कहा की इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता कराने से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है और यूवा राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को दिखाते है। अब्दुल इब्राहिम ने प्रतियोगिता की शुरुवात कर रहे दोनो टीमों को हार जीत की परवा नहीं करते हुए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए कहा। ग्राम प्रमुख कौशल गौर ने खेल को शांति पूर्ण तरीके से खेलने को कहा इस एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता आयोजन को देखने ग्राम रजही के समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।