डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.हेमचंद यादव के जन्मदिन पर जिला अस्पताल दुर्ग में आज जन्मे नवजात बच्चों को उपहार स्वरूप चांदी का लॉकेट दिया
नगर निगम दुर्ग के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.हेमचंद यादव के जन्मदिन पर जिला अस्पताल दुर्ग में आज जन्मे नवजात बच्चों को उपहार स्वरूप चांदी का लॉकेट दिया गया।
पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि स्व. हेमचंद यादव के जन्मदिवस पर यह उपहार नवजात शिशुओं को शुभकामनाओं के साथ दुनिया में उनके आने पर स्वागत के लिए दिया गया है।
विशेष रूप से सी.ए मनीष श्रीवास,लवकुश देशमुख,पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज व अन्य युवा उपस्थित थे।