अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने पठान फ़िल्म के गीत "बेशर्म रंग" पर आपत्ति जताई है तथा दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को ज्ञापन प्रेषित कर दुर्ग में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया
साथ ही फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ दुर्ग स्थित पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि यह गीत बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।जिस प्रकार से भगवा रंग के वस्त्र पठान फिल्म में दिखाए गए हैं वह सनातन धर्म के लिए बेहद शर्मनाक है।यह भारत है और सनातनियों का देश है।इन दृश्यों के साथ फ़िल्म को दुर्ग में प्रदर्शित नही होने देंगे।
पूर्व एल्डरमैन ने सेंसर बोर्ड एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी पत्र लिखकर इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज किया है।पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।इसका पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है। इसमें फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ भगवा रंग के वस्त्र पहनकर अश्लील नृत्य किया है।