11 दिसंबर रविवार को ग्राम अरजपुरी के मंडाई मेला में आप सभी अवश्य पधारें - समस्त ग्रामवासी अरजपुरी
बालोद (डौंडी लोहारा)- वनांचल ग्राम अरजपुरी में 11 दिसंबर 2022 दिन रविवार को...आप सभी को आमंत्रित करते हुए हमें खुशी हो रहा है कि पूर्वजों के विधि अनुसार बनाये रीति रिवाज से हमारे ग्राम अरजपूरी में माँ दन्तेश्वरी की मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है।जिसमें आप सभी क्षेत्र वासी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं।साथ ही रात्रिकालीन कार्यक्रम (ज्ञान के पूजा नाच पार्टी मुरमाड़ी, महाराष्ट) का आयोजन होना है,जिसमे आप सभी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से जुड़े नृत्य,हंसी मजाक व पारिवारिक गम्मत का आनंद ले सकते है,जिसमे आप सभी की उपस्थिति कार्यक्रम को शोभा बढ़ाने हेतु आवश्यक है।
मंडाई मेला के पावन अवसर पर आप सभी प्रदेश वासियों से विनिति है की,आप सभी मंडाई मेला के पावन अवसर पर पधार कर मंडाई मेला को सफल बनाएं एवम मंडाई की रौनकता को दुगना करे।