जैन समाज गुंडरदेही द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा गया
जैन समाज गुंडरदेही द्वारा झारखंड में स्थित सम्मेद शिखरजी जैन तीर्थ को पर्यटक स्थल राज्य सरकार ने घोषित किया था, जिसके विरोध में देशव्यापी आंदोलन एवं ज्ञापन सौंपा जा रहा है धर्मस्थल को पर्यटक स्थल ना बनाया जाए उद्देश्य को लेकर,जैन समाज एवं अन्य समाज के समस्त सुश्रावक उपस्थित थे.
जिसमे डूंगरमल जैन,दिलीप जैन, सुभाष जैन, भागचंद जैन, सौरभ जैन, उत्सव जैन, विनीत जैन मनोज जैन अंकित जैन प्रमोद जैन नथमल जैन, मयंक जैन, गगन जैन,अतुल जैन थानमल जैन, वल्लभ जैन रूपचंद जैन, विनोद जैन, भागचंद जैन अमित जैन मनीष जैन अन्य नागरिक उपस्थित थे।