पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध नशीली केप्सूल दवाईयों के विरूध्द थाना पटेवा पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध नशीली केप्सूल दवाईयों के विरूध्द थाना पटेवा पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध नशीली केप्सूल दवाईयों के विरूध्द थाना पटेवा पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध नशीली केप्सूल दवाईयों के विरूध्द थाना पटेवा पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही।

भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochhoride & Acetaminophen Capsules तथा Alprazolam Tablets टैबलेट की तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों से लगभग 10257 नग प्रतिबंधित नशीला टैबलेट एवं केप्सूल कीमती 38688/- रूपये जप्त।

 पटेवा क्षेत्र के मेडिकल संचालक से भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) को सूचना मिली की महासमुन्द क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी। कि 


मुखबीर से सूचना मिली की थाना पटेवा क्षेत्र में छिलपावन चौक स्थित ओम साई मेडिकल दुकान का संचालक अपने मेडिकल दुकान में एवं अपने दुकान के सामने खडी नीले रंग के टी.वी.एस. मोटर सायकल की डिक्की में भारी मात्रा में Cough Syrup व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर छिलपावन चौक ओम साई मेडिकल दुकान में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमें मेडिकल दुकान का संचालक अपना नाम बलराम साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष सा. केरामुढा थाना पटेवा जिला महासमुन्द रहना बताया है। 

टीम के द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान में रखे एक खाकी रंग के कार्टून में 24 पैकेट में कुल 143 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 24 नग टैबलेट कुल 3432 नग Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochhoride & Acetaminophen Capsules प्रत्येक पत्ता 156 रूपये कुल कीमती 16,380 रूपये तथा मोटर सायकल टी.वी.एस. स्टार सीटी क्रमांक CG 06 GL 6630 के डिक्की में रखे 12 पैकेट में कुल 91 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 75 नग टैबलेट कुल 6825 नग Alprazolam Tab. IP 0.5 mg प्रत्येक पत्ता 180 रूपये कुल कीमती 22,308 रूपये एवं नगदी रकम 16,500 रूपये तथा 01 नग मोटर सायकल आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 290/22 धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, सायबर सेल प्रभारी प्रवीण शुक्ला सउनि0 ललित चंद्रा चम्पु साहू प्रआर0 मिनेश धु्रव, आर. डिग्री लाल, संदीप भोई, विरेन्द्र साहू, देव कोसरिया, जितेन्द्र बाघ, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सावंरा, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, सुकनंदन निषाद, विकाश चंद्राकर, अनिल नायक, राजेश दीवान एवं थाना पटेवा पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

आरोपियों का नाम:-
01. बलराम साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष सा. केरामुढा थाना पटेवा जिला महासमुन्द।

जप्त सामग्री -
(01.) Dicyclanine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acctaminophen capsule Z 3432 नग कीमती 16,380 रूपयें।

(02.) - Alprazolam Tablets 6825 नग कीमती 22,308 रूपयें।

(03.) मोटर सायकल क्र0 CG 06 GL 6630 कीमती 20,000 रूपये।

(04.) मोबाईल विवो कम्पनी 01 नग कीमती 10,000 रूपयें।

(05.) नगदी 16,500 रूपयें।


प्रतिबेधित नशीली टेबलेट एवं जप्त वाहन, नगदी रकम सहित कुल कीमती 85,188/- (पच्यासी हजार एक सौ अठ्यासी) रूपये।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3