आरपीएल सीजन-1 मॉर्निंग लीग की विजेया बनी : राजहरा चैलेंजर
कल 27 -12-2022 दिन मंगलवार को खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन-1 मॉर्निंग के फाइनल मैच राजहरा चेंलेंजर vs केरिययर एकेडमी के बीच खेला गया,जिसमे राजहरा चेंलेंजर विजयी रही,, राजहरा चेंलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 213 रन बनाए।।
राजहरा चेंलेंजर के टीम से सबसे अधिक रन रवि नायक ने 90 रन की पारी खेली।।
केरिययर एकेडमी ने 213 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुऐ निर्धारित 12 ओवर में 185 रन बनाये।।केरिययर एकेडमी टीम से टीनू पांडे ने सर्वाधिक 95 रन का योगदान दिया,,औऱ इस प्रकार राजहरा चेंलेंजर ने फाइनल मैच 27 रन से जीत लिया।।
राजहरा चेंलेंजर के ऑनर थे अतुल लालवानी।।इस टूनार्मेंट विशेष बात ये रही रोज सुबह 7 बजे मैच प्रारंभ हो जाता था,,औऱ गौरव की बात ये रही कि 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।और कल मंगलवार को ही राजहरा व्यपारी संघ और खाबो राजहरा का मैच हुआ जिसमें राजहरा व्यपारी संघ नवदीप गुप्ता की अगुवाई में विजयी रहे।।इसके मुख्य अतिथि राजहरा व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी जी,चेम्बर ऑफ कॉमर्स स शंकर लाल कुकरेजा जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी।
सभी अतिथियो ने टूनार्मेंट के फाइनल में पधारकर खिलाड़ियों का शोभा बढ़ाया और अतिथियों ने काफी तारीफ की ,शहर के बच्चे अपने ही पैसे लगाकर ग्राउंड को बना भी रहे है और उसे पैसे से ऐसे बड़े आयोजन भी कर रहे है ये राजहरा के लिए गौरव की बात है।। तीनो अतिथियों में आकर 2500 2500सौ रूपये की राशि प्रदान करके पुरुस्कार रकम को बढ़ावा दिया और बॉबी रेडियो की ओर से 1100 रु किशोर कराडे की तरफ से 500 रु बेस्ट फील्डर को दिया गया,,अतुल जैन की तरफ से 1000 रु सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को ये पुरुस्कार देकर प्रोग्राम की शोभा बढाई।।
और संजय शाहनी ने अभी अतिथियों का आभार प्रकट कर सभी खेलबो राजहरा फाउंडेशन की टीम को बधाई शुभकामनाएं दी।।पुनः खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगी खिलाड़ीयोऔऱ दर्शक का अभिवादन किया गया।।