खेल को जीतना ही नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही सब कुछ है:–धुर्वे
खेल आज को बेहतर बनाता है और भविष्य का निर्माण करता है:–धुर्वे
खेल एकता, सामाजिकता, देश प्रेम और अनुशासन की भावना पैदा करता है:–धुर्वे
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन व कब्बड़ी प्रतियोगिता के शुभारभ में ग्राम महामाया पहुंचे विक्रम ध्रुवे
दल्लीराजहरा/डौंडी: डौंडी ब्लॉक के ग्राम महामाया की पावन धरा में जय महामाया लेजेंड ट्राफी व डीके इलेवन के तत्वधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि विक्रम धुर्वे,(सांसद प्रतिनिधि) विशेष अतिथि के रुप में मनीष झा (मंडल अध्यक्ष भाजपा डौंडी), अजय चौहान (महामंत्री मंडल डौंडी), व आशीष गुप्ता समिति के अध्यक्षत रोहित मंडावी, गेंद लाला टेकाम शिव टेकाम जयपाल सिंह नेताम, द्रपर मरकाम, डीके मंडवी,चंदू मंडावी, दुषियंत मरकाम,अविनाश कुर्चमे व समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
प्रथम स्थान पर महामाया माइंस, दृतीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान पर क्रमशः सल्हाईटोला खेरवाही, खड़गाओ की टीम रही। फाइनल मैच में सल्हाईटोला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 43 रन बनाकर महामाया माइंस को 44 रनो का लक्ष्य दिया जिसे महामाया माइंस की टीम ने 5 ओवर में 1विकेट खो कर हासिल कर लिया।धुर्वे ने विजेता टीम महामाया माइंस और उपविजेता टीम सल्हाईटोला दोनो को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।धुर्वे ने आगे कहा खेलों का मानव जीवन में काफी महत्व है। खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है हीं साथ ही मनोरंजन का एक अच्छा तरीका भी है। बच्चों के विकास में सहायक है। खेल शरीर में स्फूर्त शरीर बनाए रखता है। पर अफसोस आजकल बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति रूचि कम होती जा रही है जिसकी वजह से युवा और बच्चे तरह तरह की मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं से ग्रसित होते जा रहे हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष झा जी ने इस उम्र में भी इतनी फूर्ति से खेल खेल रहे सभी ले लेजेंड खिलाड़ीओ को शुभकामनाएं दी। महामंत्री चौहान ने खेल के प्रति सभी व्यक्तियों को जागरूक के लिए प्रेरित करते हुए कहा की लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरीके के ग्रामीण स्तरों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना सही तरीका है। इस दौरान ग्राम महामाया के समस्त खेल प्रेमियों वा ग्रामीणवासी मौजूद रहे। समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।