गरीबो का आवास,,क्यो नही दिया,,युवाओं का बेरोजगारी भत्ता क्यो नही दिया,,भेंट मुलाक़ात महज दिखावा,विरोध किया जायेगा,,,मनीष हरित
8 लाख गरीब परिवारों के आवास को भूपेश बघेल ने नहीं दिया है केंद्र सरकार से स्वीकृत आवास को जो गरीब जनता का अधिकार है उसे यह सरकार खा गई है दूसरा छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा देकर 2018 में सत्ता में आने के लिए ,,हर बेरोजगार को ₹2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा जो किया था वह भी पूरा नहीं कर पाई है इस तरह 4 साल में हर बेरोजगार युवा का 120000 का कर्जदार है भूपेश बघेल ,,भूपेश बघेल के इस वादाखिलाफी और भेंट मुलाकात जैसे दिखावा जिसको पूरा तरह से जनता नकार रही है भेंट मुलाकात में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी गई है जो सेट है कलेक्टर से लेकर एसडीएम पुलिस विभाग हर अधिकारी लोगों को सिखा पढ़ाकर भेंट मुलाकात तक ले जा रही है आम जनता की आवाज वहां तक पहुंच नहीं पाएगी,, ऐसी व्यवस्था का भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है व विरोध करती है भेंट मुलाकात इस कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया जाएगा उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित ने कही है,, आगे उन्हीने कहा हर गरीब के अधिकार प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र सरकार ने 6 जुलाई 2021 को तत्कालीन पंचायत मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्र लिखा उसके पश्चात 15 सितंबर 20 21 को भी केंद्र सरकार के केंद्रीय पंचायत मंत्री से पत्र "लिखकर पुरा करने का अनुरोध किया था जिसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास पर गति नहीं लाई गई है और आज पर्यंत तक लगभग 800000 लाख प्रधानमंत्री आवास लंबित है,,जिसके लिए छत्तगढि के उन्ही के पंचायत मंत्री ने विभग से इस्तीफा तक दे दिया,, जिसका भूपेश बघेल जवाब दे यह आम गरीब जनता का अधिकार है उसे भूपेश बघेल रोक कर रखी हुई है ऐसे सरकार का हम विरोध करते हैं और भेंट मुलाकात जैसे दिखावे छलबाजी कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा ,,