भगवान झूलेलाल की प्रेरणा से ही इतना भव्य सुंदर मंदिर बना है... श्री फगन सिंह कुलस्ते

भगवान झूलेलाल की प्रेरणा से ही इतना भव्य सुंदर मंदिर बना है... श्री फगन सिंह कुलस्ते

भगवान झूलेलाल की प्रेरणा से ही इतना भव्य सुंदर मंदिर बना है... श्री फगन सिंह कुलस्ते

भगवान झूलेलाल की प्रेरणा से ही इतना भव्य सुंदर मंदिर बना है... श्री फगन सिंह कुलस्ते  


श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 31 वे दिन केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री अरुण साव जी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता बिलहा विधानसभा क्षेत्र के मिलनसार विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल जी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू जी भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा विशेष रुप से श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा पहुंचे I आए हुए सभी अतिथियों का आतिशबाजी और ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया सभी अतिथियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान झूलेलाल जी का दर्शन किया माथा टेका श्री चालिहा उत्सव की अखंड ज्योत के दर्शन किए, संत लाल साई जी से मुलाकात की ,आए हुए सभी अतिथियों का बाबा गुरमुखदास सेवा समिति चकरभाटा व रायपुर के सभी सदस्यों के द्वारा फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया l पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी के द्वारा चालिहा उत्सव की महिमा बताई गई व इस मंदिर के बारे में बताया गया कि 1976 में इस मंदिर की स्थापना बाबा गुरमुखदास जी ने की थी I उनके ब्रह्मलीन होने के बाद उनके पुत्र लालदास जी गद्दीनशीन हुए I 

भगवान झूलेलाल की अखंड ज्योत को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा व एक संदेश दिया हर घर में भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति व फोटो हो हम सिंधियों की पहचान भगवान झूलेलाल हैं मंदिर में होने वाले धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी l इस अवसर पर पूज्य भाभी मां बरखा जी ने स्वागत भाषण में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया भगवान झूलेलाल जी को नमन करते हुए उन्होंने खुशी व्यक्ति की कि आप सभी इस पावन अवसर पर यहां पहुंचे हैं ।

संसार की सबसे प्राचीन सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता मोहन जोदड़ो का ध्वजवाहक हमारा सिंधी समाज जिसे हर जगह और पुरुषार्थी समाज के नाम से जाना जाता है हमारे इस समाज ने देश विभाजन का सर्वाधिक दंश झेला है दुख तकलीफ झेली है विभाजन ने हमसे हमारी संपत्ति व्यापार जन्मभूमि हमारे रिश्तेदार मित्रयार हमारा प्रांत तक हमसे अलग कर दिया, अविभाजित भारत से हम इस भारत देश में आए यहां वहां इधर से उधर इस शहर से उस गांव में समाज के लोग अलग-अलग बिखर गए व रोटी कपड़ा मकान के लिए अथक संघर्ष करते हुए आज हम जहां हैं वो सबको पता है।

यह हमारे आराध्य देव भगवान झूलेलाल साईं जी की कृपा एवं आशीर्वाद ही है जिसने हमें अपनी छत्रछाया में शुन्य से लेकर शिखर तक पहुंचाया है आज हम उस स्थिति में है जहां से हम अपना खोया हुआ वैभव हासिल कर सकते हैं और रही बात सिंध प्रांत की तो जब तक मोदी जी जैसे सोच है मजबूत इरादे हैं तो पहले पीओके और फिर सिंध प्रांत तक हम जरूर पहुंचेंगे वह दिन जरूर आएगा ,जब सिंध प्रांत पर तिरंगा लहराएगा।

नियति ने भले ही हमारा सिंध प्रांत हमसे छीना लेकिन भगवान श्री झूलेलाल साईं की कृपा ही है कि हमारे सिंधी समाज को उन्होंने पूरा भारत देश ही दे दिया I 
इस अवसर पर अरुण साव जी धरमलाल कौशिक जी ने भी संबोधन में कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे विशाल मंदिर के दर्शन करने को मिल रहे हैं और इस तपोभूमि में आने को मौका मिला है संतों का हमें आशीर्वाद मिल रहा है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है और जहां तक इस क्षेत्र के विकास की बात है वह बहुत जल्द हमारा प्रयास है कि चकरभाटा के स्टेशन को बड़ा किया जाए वह यहां पर भी पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन रुके यहां पर उसके लिए प्रयास जारी हैं वह चकरभाटा स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

 मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंदिर का इतिहास जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं इस मंदिर में आने का मौका मिला पूरे भारत देश में भगवान झूलेलाल जी का सबसे बड़ा बहुत सुंदर मंदिर है यह जानकर भी मुझे बहुत खुशी हुई और ऐसे संत जनों का दर्शन मिला और यह भव्य सुंदर मंदिर भगवान झूलेलाल जी की प्रेरणा से ही बना है साई जी 40 दिनों तक जो उपवास रख रहे हैं मौन व्रत रख रहे हैं तपस्या कर रहे हैं इसका फल सर्व समाज को मिलेगा जैसे भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद हम पर ओर सर्व समाज के ऊपर है हमारे ऊपर में भी है।

संत जी का भी आशीर्वाद व उनकी तपस्या का फल सर्व समाज को मिलेगा सर्व समाज के दुख तकलीफ दूर होंगे 
 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पाकिस्तान से आए हुए हिंदुओं को अब भारत की नागरिकता देने के लिए कदम बढ़ाए हैं हिंदू समाज के लोगों को नागरिकता मिली भी है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का मान सम्मान हर इंसान को मिले काम हर परिवार को मिले अपना घर इसके लिए लगातार कार्य कर रही है सभी समाजों के लिए सभी धर्मों के लिए कार्य कर रही है आज विश्व में भारत को शक्तिशाली देश के रूप में देखा जा रहा है भारत की मान सम्मान विश्व पटल पर बढ़ा है।

कार्यक्रम के आए हुए सभी अतिथियों का साईं जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया अंत में आरती की गई प्रार्थना की गई तो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने घर बैठे कार्यक्रम का आनंद लिया।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3