डौंडीलोहारा ब्लाक के सरकारी विद्यालयों में चलाई जा रही नई पहल अब माध्यमिक शाला की बालिकाएं ले रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
बच्चियों की सुरक्षा को देखते हुए बालोद जिले के हर ब्लॉक में आत्मरक्षा का प्रोग्राम किया जा रहा है ,उसी प्रकार डौंडीलोहारा ब्लॉक में भी रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा परीक्षा के नाम से सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम या अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका संचालन जिला मार्शल आर्ट एकेडमी बालोद कर रहा है।
जिसके जरिए छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग पिछले 1 सप्ताह से दी जा रही है जो कि आने वाले 1 माह तक सभी सरकारी विद्यालयों में संचलित रहेगा यह सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि छात्राओं का आत्मविश्वास जगाया जा सके और मनोबल को बढ़ाया जा सके, उन्हें असामाजिक समूह द्वारा उनके खिलाफ की जाने वाली किसी भी हिंसा या अपराध का मुकाबला करने में स्वयं सक्षम बनाया जा सके।
इस जानकारी को मनीषा राणा ने देते हुए बताया कि उन्होंने भी जिला मार्शल आर्ट एकेडमी से जुड़कर सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली थी, वह शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की वालंटियर है जो अच्छे कार्यों के लिए स्वयं और लोगों को जागरूक करते हैं ,वे एनएसएस के जरिए अपने ट्रेनर वासु निखिल से मिली और इस एकेडमी से जुड़ी अब उनके साथ इस अभियान में चिकलेश्वरी आमदो ,धनेश्वर साहू ,राधिका ठाकुर, हिमांशु व मोनेश भी जुड़े हुए हैं जो बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग विद्यालयों में जाकर दे रहे हैं उनके इस कार्य के लिए उन्हें उनके पालक व महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी प्रेरित कर बधाई प्रेषित कर रहे हैं।